अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सरकारी आवास में आग से झुलसकर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कर्मचारी रात को हीटर चालू कर कमरे में सोया था। इसी दौरान उसके बिस्तर में आग लग गई और इस हादसे में उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात गोविंद राम पुत्र दौलत राम उम्र (52) ग्राम देवली, लोधिया अल्मोड़ा मंगलवार की रात सरकारी आवास में अपने कमरे में सोया था। रात को कमरे में जले बिजली के हीटर से उसके बिस्तर में आग लग गई और आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया।
बुधवार की सुबह जब गोविंद राम काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य कर्मचारी उसके क्वार्टर में पहुंचे और दरवाजा खोल अंदर गए। गोविंद का बिस्तर आग से खाक हो चुका था और वह अधजला जमीन में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना और सोमेश्वर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि माना जा रहा है कि मृतक सोने से पहले हीटर को बंद करना भूल गया। तथा रात्रि में बिस्तर में हीटर से आग लगने के कारण वह उसमें बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच की जा रही है।