shishu-mandir

सौंदर्य प्रतियोगिता: अनन्या बिष्ट के सिर सजा मिस उत्तराखंड—2019 का ताज, विशाखा फर्स्ट तो राजेश्वरी पोखरियाल सेकेंड रनरअप

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से शनिवार को सौंदर्य प्रतियोगिता उत्तराखंड-2019 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें अनन्या बिष्ट मिस उत्तराखंड चुनी गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

शनिवार की देर रात जीएमएस मार्ग में एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 27 प्रतिभागियों में से 14 का चयन किया गया। इसके बाद 7 प्रतिभागियों के चयन किया गया। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 5 का चयन किया। इस दौरान अनन्या बिष्ट मिस उत्तराखंड—2019 चुनी गई।

जबकि विशाखा फर्स्ट रनरअप और राजेश्वरी पोखरियाल सेकेंड रनरअप रहीं। सवाल के साथ ही रेम्प पर दिखाए गए प्रदर्शन पर प्रतिभागियों को नम्बर दिए गए थे। देर रात प्रतियोगिता के परिणाम जारी किए गए। प्रतियोगिता में जजों ने मिस उत्तराखंड को ताज पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले अपूर्वा को मिस ट्रेडिशनल का खिताब दिया गया। ग्रैंड फिनाले में निर्णायक मंडल में जूड गार्डनर, गगन गर्ग, प्रीत कोहली, इंद्रानी पांधी, एनी सिंह, आशीष, ऐश्वर्या गोयल और पूनम राजपूत मौजूद थे।

इसके अलावा प्रतियोगिता में एवलोन मिस पर्सनेलिटी, न्यू एरा मिस फोटोजेनिक, होटल रॉयल इन पैलेस मिस कंजीनिअलिटी, पेटल्स मिस ब्यूटीफु ल आईस, कोरोप्सिस क्लिनिक मिस ब्यूटीफुल स्माइल, सैफ्ट मिस ब्यूटीफु ल हेयर, आईसोट मिस टैलेंटेड, ब्लेंडर्स प्राइड मिस कैटवॉक, ऐनीटाइम फिटनेस मिस बॉडी ब्यूटीफुल, जेबीसीसी मिस रेडिएंट स्किन, लक्जरी राइड मिस टेन, कमल ज्वैलर्स मिस फ्रेश फेस, जिओन एयर लाउंज मिस डांसिंग क्वीन, आईस बालाजी मिस बॉलीवुड, वाइसरॉय ग्रैंड मिस मीडिया च्वाइस तथा इंडो गंगा हॉलीडे मिस एडवेंचर के खिताब से विजेता प्रतिभागियों को नवाजा गया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….