PM Modi की दीपक जलाने की अपील पर शिक्षक डॉ. हेम चंद्र तिवारी की सुंदर कविता (poem) ‘ये दीप नहीं झुकने वाला’ आप भी पढ़े

अल्मोड़ा, 5 अप्रैल 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के दौरान एक बार फिर देशवासियों को बेहद सकारात्मक संदेश…

dr hem chandra tiwari

अल्मोड़ा, 5 अप्रैल 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)
ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के दौरान एक बार फिर देशवासियों को बेहद सकारात्मक संदेश दिया है.

प्रधानमंत्री (PM Modi) की इस अपील से अभिभूत राइंका बसर में हिंदी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ. हेम चंद्र तिवारी ने इस पर एक कविता (poem) ‘ये दीप नहीं झुकने वाला’ लिखी है. उन्होंने कहा यह कविता (poem) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संकल्प से संबंधित है.

कविता (poem) — ‘ये दीप नहीं झुकने वाला’

मानवता की स्नेह बाती से, मिट जाएगा अंधियारा,
मिल यत्न करें सब विघ्न हरें, हो सुखद सबेरा उजियारा।
चंचल विघ्नों की आंधी से, कुत्सित अविवेकी बातों से,
ये जगत नहीं रुकने वाला, ये दीप नहीं झुकने वाला।
वे छद्म कपट से भरे हुए, अज्ञान- तिमिर से स्नेह करें, मानव सेवा हित जला करूँ, मैं दीप हृदय का मतवाला।
जब मानवता पर विपद पड़े, मानव हो जाएं अस्त-व्यस्त, सिहरी ठहरी मानवता हित, मैं जलकर करता प्राणोत्सर्ग।
मैं दीप सदा आशा देता, निज लौ से अभिलाषा देता,
ना धर्म मेरा कोई हंसकर, मैं तमस पुंज को हर लेता।
मैं याद दिलाता जीवन की, बलिदानों की गाथा गाता,
कभी वीर जवानों संग रहता, मैं अमर ज्योति भी बन जाता। कितनी गहरी रजनी आए, संकट पग- पग भय फैलाएं, मैं सतत् अविचल जलता हूँ, भय- विपदाओं को हरता हूँ।
आओ आशाओं की बाती,उर के स्नेह में रखकर हम,
मिल यत्न करें उल्लास भरें, सब दूर भगेंगे द्वेष-दम्भ।।