भालू ने ग्रामीण पर किया हमला , गंभीर रूप से घायल , बमुश्किल बचाई जान

नैनीताल जिले के सुनकोट क्षेत्र में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक…

IMG 20240202 180053 1

नैनीताल जिले के सुनकोट क्षेत्र में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ओखलकंडा के ग्राम सभा सुनकोट क्षेत्र में जंगली भालू ने शाम चार बजे सुरेश सिंह बोरा पुत्र जमन सिंह बोरा पर हमला कर दिया। उन्होंने बमुश्किल अपनी जान बचाई। जिसके बाद उन्हें ग्रामीण गंभीर हालत में डोली में रखकर मुख्य मार्ग तक लेकर आए जहां से उपचार किया अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से भालू को पकड़ने की मांग की।