Pithoragarh- खण्ड विकास अधिकारी कनालीछीना, उम्मेद सिंह गैडा हुए सेवानिवृत्त

पिथौरागढ़। विकासखंड कनालीछीना (Pithoragarh) के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी उम्मेद सिंह गैडा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के…

IMG 20210930 WA0016

पिथौरागढ़। विकासखंड कनालीछीना (Pithoragarh) के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी उम्मेद सिंह गैडा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अवसर पर उनके दीर्घायु – सुखी जीवन की कामना की गयी।

बताया गया कि 36 वर्ष की कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उम्मेद सिंह गैडा की कार्यशैली, व्यवहार की प्रसंसा की तथा बताया कि कार्यकाल के दौरान आम जनता, जनप्रतिनिधि व सहकर्मियों के साथ उनके मधुर संबंध रहे।

विदाई समारोह में ब्लाक प्रमुख कनालीछीना सुनीला कन्याल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी गंगा सिंह गिर, सहायक खण्ड विकास अधिकारी दुर्गाराम, सहायक विकास अधिकारी पंचायत घनश्याम जोशी, खण्ड विकास अधिकारी बालम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद, विजेन्द्र महरा, ओमप्रकाश देयाल, उमापति पाण्डे आदि मौजूद रहे।