कोटाबाग का बीडीसी उम्मीदवार हुआ लापता। खोज में जुटी पुलिस।

रामनगर। पंचायत चुनाव लड रहे कोटाबाग में एक बीडीसी सदस्य लापता हुआ है। मामले में पूर्व नैनीताल जनपद के ही एक स्थानीय नेता के खिलाफ…

रामनगर। पंचायत चुनाव लड रहे कोटाबाग में एक बीडीसी सदस्य लापता हुआ है। मामले में पूर्व नैनीताल जनपद के ही एक स्थानीय नेता के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। खबर है कि
कोटाबाग से बीडीसी के उम्मीदवार लाल सिंह लापता है। पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पर उसको अपहरण करने का आरोप है।पुलिस बीते दिन से बीडीसी उम्मीदवार की सकुशल बरामदगी के लिए जुटी हुई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नही लगा है। स्थानीय पूर्व प्रतिनििधि पर अपरहण का आरोप हैै। पुलििस जाच में जुटी है