Bageshwar- कपकोट में बीडीसी बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बागेश्वर। 27 दिसंबर,2022- ब्लॉक सभागार कपकोट में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सदस्यों द्वारा कृषि, उद्यान, मुआवजा,…

IMG 20221227 WA0015

बागेश्वर। 27 दिसंबर,2022- ब्लॉक सभागार कपकोट में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सदस्यों द्वारा कृषि, उद्यान, मुआवजा, अवैध खनन, स्वास्थ, पेयजल, खाद्यान्न सहित पर्यटन से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सदन का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए मार्यादित भाशा में अपनी बात रखें। उन्होंने सभी अधिकारियां से सदन में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने को कहा।

भारत की अधिकांष जनसंख्या आज भी गांवां में बसती है, इसलिए ग्रामीणों क्षेत्रों का सतत एवं समेकित विकास सरकार की प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए अपने क्षेत्र का समग्र विकास करें। गांवों में रोजगार सृजन के साथ ही स्वास्थ सुविधाओं में वृद्धि करें, साथ ही इनोवेटिव कार्यो को बढावा दें, ताकि पलायन रूक सकें व रिवर्स पलायन हो सके। उन्होंने अधिकारियों से सदन में पंजीकृत समस्याओं के निराकरण की सूचना षिकायतकर्ता व जनप्रतिनिधियों को अवष्य देने के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढिया ने सभी से क्षेत्र के विकास में सहभागी अपने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हमेष जनता के साथ है, सभी का सर्वागीण विकास सरकार का लक्ष्य है। आम जनता की समस्याओं को दूर कैसे किया जाए इस पर हम सब को सोचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विकास में सहयोग के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने के साथ ही विकास कार्यो को धरातल पर उतारना है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सरकार की मंषा को साकार करते हुए जनता के कार्यो को प्राथमिकता से करने को कहा।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने ग्राम प्रधानां व जनप्रतिनिधियां के संज्ञान में लाकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। उन्होंने फलोत्पादन के साथ ही मशरूम व फूलों की खेती पर भी उद्यान विभाग को विशेष ध्यान दिए जाने पर बल दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यो में पैनी नजर बनाए रखने को भी कहा। विधायक ने आपदा के कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देष सडक महकमे के अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगणन प्रस्ताव के साथ ही मुआवजा प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए फसल बीमा अनिवार्य रूप से 31 दिसंबर तक करने का अनुरोध किया साथ ही केसीसी बनाने को भी कहा, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
बीडीसी में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट ने पंजीकृत काश्तकारों को प्राथमिकता के आधार पर पांवर वीडर देने की मांग की तो ग्राम प्रधान सुमेटी प्रकाष सिंह ने कई किसानां की किसान सम्मान निधि न आने की षिकायत की।

उपस्थित सदस्यों द्वारा गत बीडीसी बैठक में उद्यान विभाग से संबंधित उठी समस्याओं की जानकारी चाही गयी, जिस पर उद्यान अधिकारी ने बताया कि 35 पॉलीहाउस खनन क्षेत्रों में लगने है, 100 से अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए षीघ्र पॉलीहाउस वितरण किए जाएंगे। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कीवी, मशरूम व सब्जी उत्पादन पर बढावा दिया जा रहा है, जिसमें कपकोट क्षेत्र के काष्तकार शामिल है। लोनिवि, पीएमजीएसवाई, वैबकॉस सहित ब्रिडकुल की सडकों से संबंधित शिकायतों पर सडक महकमे के अधिकारियों को सडकों के सुधारीकरण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। सदस्यां द्वारा षामा-लीती-गोगिना मोटर मार्ग में हो रहें डामकरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए गुणवत्ता में सुधार की मांग की, जिस पर विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियां द्वारा धरमघर-माजखेत रिजर्व वन में अवैध खनन की षिकायत पर विधायक ने उपजिलाधिकारी काण्डा कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सदस्य जिला पंचायत हरीष ऐठानी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बाहरी सामाचार पत्रों में विज्ञापन निकालकर चेहतों को कार्य देने की शिकायत की, वहीं सदस्यां द्वारा प्रा0स्वा0केंद्र पोथिंग तक 500मीटर सडक मार्ग बनाने की मांग पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों ने कोविड दौरान सक्रियता से कार्य करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का सुझाव सदन में रखा, ताकि उनका मनोबल बढ सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने स्तर से समस्याओ का निस्तारण करें, जिससे लोंगो को मुख्यालय के चक्कटर नहीं काटने पडेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है, उन शिकायतों का समय से निराकरण करें। साथ ही उन्होंने कहा बैठक मे जो भी निर्देष दिए गए है, उनका अनुपालन करना सुनिष्चित करें। कहा कि जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित है, उनकी जानकारी लोंगो तक पहुंचाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने विभागों को आपसी समन्वय व बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि स्थानीय लोंगो को सभी विभागीय योजनाओं को लाभ मिल सकें व उनकी आर्थिकी मजबूत हो सकें। उन्हांने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने व क्षेत्र में जन समस्यायें सुनने तथा उनके निराकरण करने तथा जो समस्यायें उनके स्तर की नहीं है उन्हें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना भी सुनिश्चित करेंगे।