shishu-mandir

बीडीसी (BDC) बैठक में जनप्रतिनिधियों ने श्रम विभाग के अधिकारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप, छाएं रहे बिजली, पानी व सड़क के मुद्दें

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के पहली क्षेत्र पंचायत बैठक (BDC) आज ब्लाक के सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क समेत जनहित के मुद्दों को जोर—शोर के साथ उठाया। बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों पर अनियमिततां व अभद्रता का आरोप लगाया।

saraswati-bal-vidya-niketan

ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य ​अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद (rajy sabha saansad) प्रदीप टम्टा मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने—अपने क्षेत्र से संबंधित लोक निर्माण विभाग, ​बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, जल निगम, श्रम विभाग समेत तमाम जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता के साथ बैठक में अधिकारियों के सम्मुख रखा।

वहीं, सदस्य क्षेत्र पंचायत सकनियाकोट देवेंद्र नयाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने श्रम विभाग के अधिकारियों पर कार्यों के प्रति लापरवाही, अनियमितता व अभद्रता का आरोप लगाया।

मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के बाद बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि विभागीय अधि​कारी जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क बनाये रखे ताकि क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण में असुविधा न हो।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद (rajy sabha saansad) प्रदीप टम्टा ने सभी जनप्रतिनिधियों को तालमेल से एक साथ क्षेत्र के विकास करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का सपना था कि हर क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान मिले वह आज हर क्षेत्र में 50% आरक्षण के साथ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी, पंकज कुमार कांडपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी केके पंत, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, डीपीआरओ गोपाल सिंह अधिकारी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में जिपसं सकनियाकोट महेश नयाल, नंदन राम आर्य, जीवन सिंह भंडारी, महेंद्र सिंह बिष्ट, सरोज चिलवाल, उमा देवी, बाला दत्त, नीमा जोशी, किरण पाल, मंजू रौतेला, महेश टम्टा, तारा पांडे, हरेंद्र प्रसाद शैली, भगवान सिंह, रेखा देवी, बबीता बिष्ट, वैशाली, ममता आर्य, शिवराज सिंह नयाल, भीम सिंह, प्रेमा देवी, कमलेश नेगी, हरीश राम आर्य, मनोज जोशी, भावना तिवारी, सुंदर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1