बच्चों को सिखाई फल संरक्षण की तकनीक, जीजीआईसी भिकियासैंण में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

IMG 20180928 WA0012

भिकियासैंण | फल संरक्षण विभाग द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कालेज भिकियासैंण में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को फलोत्पाद आधारित विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी|
गुरूवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर प्रधानाचार्य मीता बोस ने कहा कि फलों पर आधारित उत्पादों पर आधारित लघु उद्योगों के माध्यम से जीवोकार्पजन आसानी से किया जा सकता है उन्होंने हिंमाचल प्रदेश का उदाहरण बच्चों को देते हुये कहा फलोत्पाद आधारित व्यवसाय से वहां सम्पन्नता देखने को मिलती है | उन्होंने छात्राओं से प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का लाभ लेने को कहा | मुख्य प्रशिक्षक फल संरक्षण प्रभारी धीरजचंद्र लोहनी ने विभिन्न फलों के आचार , जैम , जूस, मुरब्बा , सौंस , जैली आदि की विधि प्रयोगात्मक रूप में कर बतायी | लोहनी ने दैनिक जीवन में फलोत्पाद आधारित उत्पादों के महत्व बताते हुये इनमें मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी | इस मौके पर प्रधानाचार्य मीता बोस, डीके लोहनी , ममता बिष्ट ,सीता शर्मा आदि मौजूद थे|

Screenshot-5

IMG 20180928 WA0011

holy-ange-school
Joinsub_watsapp