डेस्क— बॉलीवुड निदेशक करण जौहर के के ‘काफी विद करन’ के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर बड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने चार सप्ताह का समय देते हुए दोनों खिलाड़ियों पर 20—20 लाख रुपश्े का जुर्माना लगाया है
इसे भी पढ़िए
http://uttranews.com/2019/04/21/chota-chaitola/ ।
बीसीसीआई ने साफ किया है कि दोनों खिलाडि़यों को 20-20 लाख रुपये की रकम चुकाने के लिए एक महीने का समय दिया है,इस पर बोर्ड का कहना है कि अगर तय समय में दोनों ने जुर्माना नहीं चुकाया तो यह रकम उनकी मैच फीस से काटी जाएगी।
‘कॉफी विद करण’ पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे और अस्थायी प्रतिबंध भी लगाया गया था।पांड्या और राहुल ने इस विवाद के बाद माफी मांगी थी।