भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम जुलाई और अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जिसके शेड्यूल में बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव किया है।
भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के मैचों की तारीखों में बदलाव किया है। तीनों मैचों को 1-1 दिन आगे खिसका दिया गया है। पहले टी20 मैच की तारीख 26 जुलाई से बदलकर 27 जुलाई कर दी गई है। दूसरा टी20 मैच अब 28 जुलाई को खेला जाएगा, पहले यह 27 जुलाई को होना था । तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा, पहले यह 29 जुलाई को होना था।
तीनों टी20 मैच पल्लेकेले मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भी बदलाव किया गया है। 1 अगस्त को होने वाला पहला वनडे मैच अब 2 अगस्त को होगा। दूसरा और तीसरा वनडे मैच अपने तय शेड्यूल के अनुसार 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के मैदान पर भारतीय समयानुसार 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
श्रीलंका की टीम ने वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया है और दोनों टीमों के कोच भी बदल गए हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर बने हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच सनथ जयसूर्या को नियुक्त किया गया है।
भारत का श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल
T20 सीरीज
- पहला टी20 मैच – 27 जुलाई
- दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई
- तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई
T20I सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी और सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
वनडे सीरीज
- पहला वनडे – 2 अगस्त
- दूसरा वनडे – 4 अगस्त
- तीसरा वनडे – 7 अगस्त
ODI सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी और सभी मैच 2.30 बजे से शुरू होंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस बदले हुए शेड्यूल में कैसे प्रदर्शन करती है।