राजेश पन्त
बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक में कोसी में नहाने गये दो बच्चे डूबने की खबर है। एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। घटना मंगलवार शाम की है। सिटी धारकोट गांव में दो बच्चे कल दिन में साय 4 बजे कोसी नदी मैं नहाने गए थे। नहाते वक्त दोनों गहरे पानी की तरफ चले गए। जब ये दोनों बच्चे शाम तक घर वापस नहीं पहुंचे तो घर वाले इन्हें ढूंढने के लिए कोसी नदी की ओर चले गए । चारों तरफ देखा तो वह वहां नदी किनारे भी नहीं मिले । आनन-फानन में उनके परिजनों ने पूरे गांव वालों को अपने बच्चों के घर नहीं पहुंचने की खबर दी। जिसके बाद पूरा गांव एकत्रित हो गया। लोग रात भर नदी के पास बच्चो की खोज में बैठे रहे।
बुधवार की सुबह अमेल गांव के युवक पंकज सिंह ने हीरा सिंह पुत्र धीरज बिष्ट के शव को नदी आई निकाला। मृतक 12 वर्ष का था। नैनीताल पहुंची एनडीआरएफ की टीम दूसरे बच्चे की तलाश में लगी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।