शांत वादियों में अपराध की दस्तक: विवाह समारोह में गये युवक की हत्या

बासुलीसेरा के युवक का शव बिंता में मिला बग्वालीपोखर। बासुलीसेरा निवासी बचे सिंह बनेशी के छोटे पुत्र भीम सिंह बनेशी (31) का शव यहाँ बिंता…


बासुलीसेरा के युवक का शव बिंता में मिला

बग्वालीपोखर। बासुलीसेरा निवासी बचे सिंह बनेशी के छोटे पुत्र भीम सिंह बनेशी (31) का शव यहाँ बिंता के गधेरे में मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम अपने माता-पिता के साथ अपनी मौसी के घर बसभीड़ा (बिंता) एक शादी समारोह में गया हुआ था।

गुरुवार सुबह उसका शव बिंता के गधेरे के पास मिला। सुबह ख़बर सुनते ही बासुलीसेरा के ग्रामीण बिंता पहुँचे और उन्होंने पुलिस से हत्यारों को पकड़ने के बाद ही शव उठाने को कहा है। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। गगास घाटी का यह शांत क्षेत्र एकाएक सुर्खियों में आ गया है। इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं गांवों में भी फैलने लगी हैं जो कि चिंता का विषय है। उधर घर में भीम की पत्नी हेमा एवं उसकी माँ का बुरा हाल है। पुलिस कार्यवाही चल रही है। उधर सोमेश्वर से भी पुलिस टीम बुलवा ली गई है। घटना से गांव वाले काफ़ी आहत हैं उनका कहना है कि यदि तुरन्त अपराधी नहीं पकड़े गए तो वह आक्रामक आंदोलन करने पर विवश होंगे और इस प्रकार की घटनाओं के लिए किसी को भी माफ़ नहीं किया जाएगा।