दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, तीन छात्रों की मौत, रेस्क्यू जारी

दिल्ली में शनिवार शाम को भारी बारिश हुई जिसके चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया। आलम यह है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक…

Basement of a coaching centre in Delhi filled with water, three students died, rescue operation underway

दिल्ली में शनिवार शाम को भारी बारिश हुई जिसके चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया। आलम यह है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया। इस घटना में एक छात्रा और दो छात्रों की मौत हो गई है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाया गया है।

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी जिसके बाद वाटर लॉगिंग की वजह से बेसमेंट में पानी भर गया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पानी निकलने में समय लग रहा है। अभी तक तीन शव बरामद हुए हैं।

घटना को लेकर नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने दावा किया है कि कुछ बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है। संख्या के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ को रेस्क्यू किया गया है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

बारिश के बाद दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में जलभराव होने और पेड़ उखड़ने के कारण लोगों को यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है।
घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जोरों से चल रहा है। एनडीआरएफ के गोताखोर भी शामिल हैं। रात होने और बेसमेंट में पूरी तरह से पानी भर जाने के कारण गोताखोर अभी भी तलाश कर रहे हैं।