Pithoragarh- बेस अस्पताल के सफल संचालन में आ रही दिक्कतें शासन को बताएं : सचिव

पिथौरागढ़। जनपद भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड शासन में सचिव शैलेष बगौली ने मंगलवार को पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का…

IMG 20230613 WA0126

पिथौरागढ़। जनपद भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड शासन में सचिव शैलेष बगौली ने मंगलवार को पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बेस चिकित्सालय के सफल संचालन में आ रही दिक्कतों से शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराएं। शासन स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

सचिव बगौली ने बेस चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष, डायलिसिस यूनिट, सिटी स्कैन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डॉ एचएस हंयाकी से बेस चिकित्सालय के स्टाफ, चिकित्सालय में स्थापित उपकरणों, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली।