अल्मोड़ा: यहां प्रकृति नमन दिवस के रूम में मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

Almora: Basant Panchami festival celebrated in Prakriti Naman Divas room here अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2024- लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा बसंत पंचमी त्योहार को प्रकृति…

IMG 20240214 WA0023

Almora: Basant Panchami festival celebrated in Prakriti Naman Divas room here

अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2024- लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा बसंत पंचमी त्योहार को प्रकृति नमन दिवस के रूप में मनाया गया।


इस अवसर पर बीना, झाड़कोट तथा सुनौली गांव में गोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा प्रकृति संरक्षण हेतु शपथ ली गई ।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मानव द्वारा प्रकृति के साथ की गई छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि आज सारा विश्व जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के संकट से गुजर रहा है ।


अपने स्वार्थ के लिए मनुष्य द्वारा प्रकृति का अवैज्ञानिक एवं अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। इसी का नतीजा है की नित नई-नई आपदाएं एवं बीमारियां जन्म ले रही हैं। बसंत पंचमी के दिन प्रकृति को नमन कर उसके संरक्षण का संकल्प लिए जाने की आवश्यकता हो।


गोष्ठी को लोक प्रबंधन विकास संस्था के ईश्वर जोशी, प्रीति जाटव, पूजा, ललिता बिष्ट, लता रोतेला, संसाधन पंचायत की चंपा मेहता, प्रेमा साह, गीता देवी वार्ड सदस्य कुंदन राम, कमल कुमार, हेमा देवी, पुष्पा देवी शोभा, राजेंद्र कुमार, रेखा, आरती देवी आदि ने संबोधित किया।