धौलादेवी के मेलगांव निवासी बसंत जोशी को गांव व क्षेत्र की जनता ने 15 सालों से लगातार सेवा का मौका दिया है| बसंत जोशी इस बार गांव से प्रधान चुने गए हैं| उनके साथ ही चार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था| बसंत ने 146 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी खष्टी देवी को 85 मतों से पराजित किया|
इससे पूर्व बसंत जोशी की भाभी 2008 में काभड़ी क्षेत्र पंचायत सीट से बीडीसी सदस्य चुनी गई और 2014 में अपने गांव मेलगांव से ग्राम प्रधान बनी, इस बार जनता ने इसी परिवार से बसंत जोशी को मौका दिया है| बसंत ने गांव के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए गांव के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहने की बात कही है| बसंत के चुनाव जीतने पर उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर है|