पिथौरागढ़ सहयोगी| वन विभाग की टीम को सुवालेख के पास सड़क पर एक कांकड़ (Barking Deer)मृत हालत मेंं मिला।
वन विभाग की टीम को रसैपाटा क्षेत्र में गश्त से वापस लौटते समय थल-पिथौरागढ़ रोड पर सुवालेख के पास टीम को सड़क पर गिरा एक कांकड़ दिखा। उसके सिर से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
वन दरोगा मोहन सिंह राठौर, हरीश लाल ने संभावना जताई कि कांकड़ के पहाड़ी से गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसकी उम्र तकरीबन दो साल बताई जा रही है। टीम कांकड़ को डीडीहाट पोस्टमार्टम के लिए ले गई, जिसमें गिरकर सिर में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है।