जहरीली शराब प्रकरण – तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : मुख्य आरोपी की तलाश जारी

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। पुलिस ने एक आरोपी को ​मुठभेड़ के बाद…

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। पुलिस ने एक आरोपी को ​मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में ले लिया है।मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पकड़ा गया पप्पू जायसवाल देशी शराब की दुकान पर विक्रेता बताया जा रहा है। फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को बारांबकी जिले के रामनगर क्षेत्र के रानीगंज ठेके से शराब लेकर उसका सेवन करने वाले लोगों की हालत बहुत खराब हो गई थी। जहरीली शराब के सेवन से 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर हालत में है। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने जिला आबकारी अधिकारी,आबकारी निरीक्ष, सीओ,एसएसचओ सहित 15 को निलंबित कर दिया।

इस घटना के बाद शासन प्रशासन लोगो के निशाने पर था। प्रशासन ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की। अभी तक इस प्रकरण में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। एक आरोपी पप्पू जायसवाल की गिरफ्तारी के बावजूद मुख्य आरोपी बहराइच निवासी दानवीर सिंह फरा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2—2 लाख रूपये देने की घोषणा की है। वही आबकारी मंत्री ने दोषियों को ना बख्शने की बात कही है।