Nainital- जिला बार एसोसिएशन (bar Association) के लिए 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

नैनीताल, 03 अप्रैल 2021- शनिवार को जिला बार एसोसिएशन (bar Association) नैनीताल में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया…

IMG 20210403 WA0026

नैनीताल, 03 अप्रैल 2021- शनिवार को जिला बार एसोसिएशन (bar Association) नैनीताल में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी है। नामांकन के अंतिम दिन दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए। अब विभिन्न पदों पर कुल दावेदारों की संख्या बड़कर तेरह हो चुकी है।

यह भी पढ़े..

धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch) ने शुरु किया सदस्यता अभियान, हवालबाग ब्लाक से 50 समन्वयक नियुक्त

bar Association के लिए अध्यक्ष पद पर तीन दावेदारों ओंकार गोस्वामी, नीरज साह, व मंजू कोटलिया द्वारा नामांकन किया गया है। वहीं सचिव पद पर दीपक रुवाली व भानु प्रताप सिंह मौनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल व कनिष्ठ उपाध्यक्ष में तरुण चंद्रा व स्वाति परिहार, संयुक्त सचिव में किरन आर्या व उमेश कांडपाल, कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद खुर्शीद व मनीष कांडपाल, ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती ने नामांकन कराया है।

bar Association

नामांकन की अंतिम तिथि के साथ ही विभिन्न पदों पर दावेदारों की स्थिति साफ हो गयी है। जिसके चलते उन्होंने बताया कि सोमवार को नाम वापसी व छह को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान, मुकेश चंद्र, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw