भारी विरोध के बाद बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) ने ट्वीट कर अपने शब्द लिए वापस

banshidhar bhagat taken his words back देहरादून। भारी विरोध के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) ने ट्वीट…

bansidhar bhagat k teesre charan ka bhrman 22 se

banshidhar bhagat taken his words back

देहरादून। भारी विरोध के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) ने ट्वीट कर अपने शब्दो पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कहा की उनके शब्दों से नेता प्रतिपक्ष आहत हुई है जबकि इसके पीछे उनकी ऐसी कोई मंशा नही थी।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं तथा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के सम्मान के प्रति संकल्पित है। उनके शब्द से अगर नेता प्रतिपक्ष को कोई कष्ट पहुंचा है तो वह अपना बयान सम्मान सहित वापस लेते है।

Almora- बुधवार को कोरोना के 9 नए केस (new cases of Corona)

बताते चलें कि बंशीधर भगत के कहे गए शब्दों का चौतरफा विरोध चल रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा।”

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/