जुलाई का महीना आधा हो गया है और आने वाले दिनों में 21 जुलाई, 27 जुलाई और 28 जुलाई को बैंकों की अवकाश रहेगा। इसके साथ ही बात की जाए अगस्त की तो इस महीने कई खास पर्व हैं और इस दौरान बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा वीकेंड हॉलिडे भी होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त महीने में कब-कब और किस अवसर पर बैंक बंद रहेंगे? इसके बारे में अगस्त बैंक हॉलिडे लिस्ट के जरिए जाना जा सकता है।
15 अगस्त, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। आपको कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो इस तारीख से पहले कर लीजिए या फिर 16 अगस्त और 17 अगस्त को भी आप अपना बैंक से संबंधित काम निपटा सकते हैं।
15 अगस्त के बाद 18 अगस्त और 19 अगस्त को बैंक अवकाश रहेगा। 18 अगस्त को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अगस्त के आखिरी दिनों में लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24, 25 और 26 को बैंक बंद रहेंगे। 24 अगस्त को चौथा शनिवार है जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी है। 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।