लोन धोखाधड़ी मामले में प्रतिष्ठित बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर गिरफ्तार

दिल्ली। लोन धोखाधड़ी के मामले में प्रतिष्ठित बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

दिल्ली। लोन धोखाधड़ी के मामले में प्रतिष्ठित बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 2012 में वीडियोकॉन समूह को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण में धोखाधड़ी के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।


सीबीआई ने कोचर दंपति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नृपावर रिन्यूएबल्स कंपनी, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ भी आपराधिक साजिश व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

इन पर आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तकाल धूल ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3.250 करोड़ रुपये का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर पावर में करोड़ों रुपये का निवेश किया। आरोप है कि बैंक को धोखा देने के लिए निजी कंपनियों को कुछ ऋण मंजूर किए थे।