Bank of Baroda Recruitment 2021- ऐसे करे एप्लाई

Bank of Baroda ने relationship manager के पदों पर application की अंतिम तिथि को 7 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब इन पदों…

Bank of Baroda Recruitment 2021

Bank of Baroda ने relationship manager के पदों पर application की अंतिम तिथि को 7 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक website bankofbaroda.in के जरिए 16 December 2021 तक application कर सकते हैं।

UKPSC Jobs : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में निकली 318 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

पहले application की अंतिम तिथि 9 December 2021 थी। कुल 376 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Job alert : उत्तराखंड सहकारी बैंक में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कितने पदों ओर निकली भर्तियां


अभ्यर्थी इस link पर https://www.bankofbaroda.in/career/current-opportunities click कर application तिथि बढ़ने का notice chcek कर सकते हैं।


Bank of Baroda Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या


Senior relationship manager – 326 पद
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद


Bank of Baroda Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता


इन पदों Bank of Baroda Recruitment 2021 के लिए application करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी stream में graduation की degree होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक website पर जारी notification को देख सकते हैं।


Bank of Baroda Recruitment 2021: आयु सीमा


Senior relationship manager पदों पर (Bank of Baroda Bharti 2021) application करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 24 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । वहीं e- wealth relationship manager पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 November 2021 से की जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा में OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।


Bank of Baroda Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया


अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, group discussion अन्य प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।
Bank of Baroda Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
Application शुरू होने की तिथि – 19 November 2021
Application की अंतिम तिथि – 16 December 2021


Bank of Baroda Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन


1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक website bankofbaroda.in पर जाएं
2.home page पर दिए गए Career section में जाएं.
3.अब Recruitment of E-Wealth Relationship Manager on Contract Basis, Apply Now के link पर click करें।
4.application की process को शुरू करें
5.सभी शैक्षणिक दस्तावेज को upload कर सबमिट पर click करें।