Pithoragarh – बैंक कर्मियों की हड़ताल से ठप रहा बैंकों में कामकाज

पिथौरागढ़। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन…

bank-employees-strike-stalled-banks-operations

पिथौरागढ़। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिले में तमाम बैंकों में कामकाज ठप रहा। जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में फोरम से जुड़े हुए बैंक यूनियन्स के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी के साथ नगर में जुलूस भी निकाला जिसमें बड़ी संख्या में बैंक कर्मी शामिल रहे।


इस दौरान सरकारी बैंकों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी बैंकिंग व आर्थिक नीतियों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और उनमें विनिवेश के सरकार के फैसलों के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। कहा कि यह हड़ताल आम जनता, किसानों, लघु बचतकर्ताओं, पेंशन भोगियों, छोटे व मध्यम आकार के उद्यमियों, व्यापारियों, स्वरोजगार करने वालों व विद्यार्थियों, महिलाओं, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारों व कर्मचारियों के रूप में देश के 95 प्रतिशत जनता के हितों की रक्षा के लिए है।


हड़ताल के चलते बैंकों में करोड़ों का लेनदेन ठप रहा। धरना प्रदर्शन में एसबीआई अधिकारी एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव हरीश चंद्र पुनेठा, एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव अर्जुन सिंह बसेड़ा, शाखा सचिव दिनेश चंद, केदार भट्ट, संतोष मिश्रा, लोकेश पंत, गौतम कटियाल, गोविंद सिंह बिष्ट, नवीन राय, गणेश रौतेला और गोपाल फिरमाल समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।