SBI planted saplings in Kasardevi area on bank day
अल्मोड़ा, 02 जुलाई 2020- बैंक दिवस(bank day) के मौके पर एसबीआई अल्मोड़ा के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कसारदेवी क्षेत्र में पौधरोपण किया गया.
बुधवार को यह कार्यक्रम कसारदेवी मंदिर परिसर क्षेत्र में किया गया जिसमें कई चौड़े पत्ती वाले पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम में जुटे अधिकारियों ने लोगों से भी इस प्रकार कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही सभी से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की.
बैंक दिवस(bank day) के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार गोयल, जगदीश चन्द्र नैनवाल,मोहन चन्द्र कांडपाल, कालो सिंह बोनाल, प्रफुल्ल जोशी, प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद थे.
इस दौरान चौड़ी पत्ती वाले पौंधो का रोपण किया गया.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें