मंत्री जी अल्मोड़ा में बंदरों के आतंक से जनता को दिला दो निजात, सभासद ने प्रभारी मंत्री के सामने उठाई समस्या

अल्मोड़ा:- पालिका सभासद अमित साह मोनू ने प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत को एक ज्ञापन देकर अल्मोड़ा नगर में बंदरों के आतंक के लिए ठोस…

IMG 20190127 WA0027

अल्मोड़ा:- पालिका सभासद अमित साह मोनू ने प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत को एक ज्ञापन देकर अल्मोड़ा नगर में बंदरों के आतंक के लिए ठोस प्रयास कर जनता को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग है| उन्होंने कहा कि बंदरों का आंतक इस नगर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है | स्कूली बच्चों राहगीरों व घरों में मौजूद लोगों पर बंदरों का झुंड हमला कर उन्हें घायल कर रहा है| अब तक कई लोग बंदरों के हमले में चोटिल हो चुके हैं | इसलिए इस समस्या से लोगों को निजात दिलाना जरूरी है |