उत्तराखंड: बंदरों का आतंक (bandaro ka aatank)…पालिकाध्यक्ष ने डीएफओ को लिखा पत्र

bandaro ka aatank

bandaro ka aatank

bandaro ka aatank

पिथौरागढ़, 06 जुलाई 2020
नगरपालिका क्षेत्र पिथौरागढ़ में तेजी से बढ़ रहे बंदरों के आतंक(bandaro ka aatank) पर रोकथाम की मांग करते हुए पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने डीएफओ को पत्र भेजा है.

पालिकाध्यक्ष रावत का कहना है कि नगर क्षेत्र के मकानों और घरों के भीतर तक बंदर बढ़ी संख्या में आतंक (bandaro ka aatank) मचा रहे हैं, जिससे आम नागरिक काफी परेशान हैं. वार्ड मेंबरों की ओर से भी बार-बार इस समस्या का समाधान कराने की बात उठाई जा रही है.

घरों में आतंक मचाने के साथ ही बंदर कृषि, फल व सब्जी व्यवसाय को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन हालातों में पालिकाध्यक्ष ने प्रभागीय वनाधिकारी से आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर इस समस्या पर जल्द रोकथाम का अनुरोध किया है.

ताजा खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/