बनबसा पुलिस द्वारा बरामद किये गये 14 पाउच कच्ची शराब

टनकपुर सहयोगी| बनबसा बैराज में चैकिंग के दौरान जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत थाना बनबसा पुलिस…

IMG 20190821 WA0048

टनकपुर सहयोगी|
बनबसा बैराज में चैकिंग के दौरान जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत थाना बनबसा पुलिस द्वारा अभियुक्त पूरन राम पुत्र खर्गीय बच्ची राम, उम्र-38 वर्ष, निवासी- भुलवागोठ चंदनी, बनबसा को 14 पाउच कच्ची शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है| आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । इस अवसर पर देवेंद्र सिंह थाना बनबसा,विजयपाल ,नरेंद्र सिंह मोजूद थे