shishu-mandir

टिक टाँक एप पर से हटा प्रतिबंध, जल्द उपलब्ध होगा प्ले स्टोर पर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

डेस्क :- पॉपुलर चीनी ऐप टिक टाँक से बैन हटा लिया गया है, मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने इस वीडियो शेयरिंग ऐप से बैन हटाने का फैसला लिया है इसके बाद से यूजर्स को राहत मिली है,
टिक टाँक (tik tok)की तरफ से कोर्ट में अरविंद दातर ने कोर्ट दलील दी थी कि इस ऐप को बैन करना समाधान नहीं है,यूजर्स की राइट सुरक्षा करना जरूरी है|
बैन की वजह से कंपनी को हर दिन 5 लाख डॉलर (लगभग 3.49 करोड़ रुपये)  का नुकसान हो रहा था, यह एप भारत में काफी पॉपुलर है और कंपनी के मुताबिक यहां 300 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं, मद्रास हाई कोर्ट के बैन के फैसले के बाद गूगल और ऐपल ने भारत में इस ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा लिया था|
नए फैसले के बाद उम्मीद है कि जल्दी ही यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा|
टिक टॉक बैन के बाद इसकी कंपनी कंपनी ने कहा था कि टिक टॉक से 60 लाख वीडियोज हटाए गए हैं जो कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे| इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा कि कॉमेन्टस् में फिल्टर्स लगाने का ऑप्शन दिया जा रहा है, ताकि अनचाहे कॉमेन्ट्स से लोगों को छुटकारा मिल पाएगा |

new-modern
gyan-vigyan