देहरादून। विजिलेंस स्तर से अनियमितताओं की जांच का सामना कर रहे उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अपने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार, गुरुकुल परिसर हरिद्वार और मुख्य परिसर हर्रावाला देहरादून में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बताया गया कि जो कर्मचारी अवकाश पर हैं, उनकी छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। विशेष परिस्थितियों और राजकीय अवकाश को छोड़कर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी।