बड़ी खबर- केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक

देहरादून। केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा…

kedarnath tempal photo, media source

देहरादून। केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि भारी भीड़ के चलते यह रोक लगाई गई है। इससे पहले भी इस तरह की रोक लगाई गई थी।

बता दें कि प्रदेश से मानसून लौट रहा है। बारिश कम होने से चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बदरीकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष ने केदारनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

बताते चलें कि इस बार जब चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी तो उस दौरान भी भारी संख्या में यात्री धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं और धाम की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने को लेकर धामों के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित कर दिया था। वहीं अब फिर श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। लिहाजा, श्रद्धालु सभामंडप से ही दर्शन कर पाएंगे।