मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर 30 जून तक बढा़ प्रतिबंध

नई दिल्ली:  देश में मध्यप्रदेश के अलावा अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के डेल्टा प्सल वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। यही नहीं 21 जून…

14ede8140957a2d58dcecc9f59feaa40

नई दिल्ली:  देश में मध्यप्रदेश के अलावा अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के डेल्टा प्सल वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। यही नहीं 21 जून के दिन देश में कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है। 21 जून को एक दिन में 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई हैं। दिल्ली की ओखला मंडी में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 90 दिनों के बाद 50000 से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में 1167 मरीजों की मौत हुई है। इधर राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर श्वेत पत्र जारी किया है। 

मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की यात्री बसों की आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंध को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह प्रतिबंध लागू किया था।एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने एक आदेश जारी किया है।

इससे पहले 15 जून को जारी किया गया बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश 22 जून तक प्रभावी था। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की यात्री बसों के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध 15 जून से हटा दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,89,415 हो गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी से 22 लोगों की मौत हुई, प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है।