उत्तराखंड में नई पेयजल कनेक्शन पर लगी रोक, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

उत्तराखंड में गर्मियों में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान मैनेजमेंट ने भवन निर्माण कार्यों के लिए पानी के नए कनेक्शन देने पर…

n65856236617435816482228476e906063ffdd03b42db5ecd2b7baa30e346934617943943b01ea18ad606a3

उत्तराखंड में गर्मियों में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान मैनेजमेंट ने भवन निर्माण कार्यों के लिए पानी के नए कनेक्शन देने पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है। 30 जून तक नई पेयजल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा रहेगा।


जल संस्थान मुख्यालय ने सभी डिविजनों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों में यह साफ-साफ कहा गया है कि यदि बिना मंजूरी के भवन निर्माण कार्यों में पीने का पानी इस्तेमाल किया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


उत्तराखंड में गर्मियों में पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी पीने के पानी का संकट गहरा जाता है। उत्तराखंड में हर साल एक लाख के करीब नए भवनों का निर्माण होता है। अधिकतर भवनओं का निर्माण गर्मियों के सीजन में ही होता है।


जल संस्थान की सीजीएम नीलिमा गर्ग ने बताया कि भवन निर्माण के लिए नए पेयजल कनेक्शन जारी नहीं किए जाएंगे। पेयजल लाइनों के लीकेज को दूर किया जाएगा। हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि पेयजल किल्लत न हो।