अल्मोड़ा:- एसएसबी अल्मोड़ा की ओर से कीर्ती चक्र सम्मानित बल्टा गांव निवासी भूपाल सिंह को उनकी शहीदत पर याद किया गया| एसएसबी 32वीं वाहिनी में कार्यरत भूपाल सिंह चुनाव ड्यूटी के दौरान असम में 23 अप्रेल 2009 को उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे| उन्हें मरणोपरांत कीर्ती चक्र से सम्मानित किया गया था|
शहीद भूपाल सिंह को सम्मानित करने के लिए ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| प्राथमिक विद्यालय बल्टा में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की पत्नी मोहनी देवी उनके पिता गंगा सिंह, पुत्र अभितोष सहित अन्य पारिवारिकजन मौजूद थे| कार्यक्रम में उपसेनानायक एसएसबी एचसीएस बिष्ट, उपनिरीक्षक भगवत सिंह,सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे| विद्यालय के बच्चों ने उनके सम्मान में देशप्रेम के गीत प्रस्तुत किए|