खेल महाकुंभ में चौखुटिया, हवालबाग व ताड़ीखेत के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

अल्मोड़ा : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में शुक्रवार को बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्गो में कबड्डी स्पर्धा में चौखुटिया, ताड़ीखेत तथा हवालबाग की टीम विजेता…

अल्मोड़ा : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में शुक्रवार को बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्गो में कबड्डी स्पर्धा में चौखुटिया, ताड़ीखेत तथा हवालबाग की टीम विजेता रही।
इस प्रतियोगिता में जिले के 11 विकास खंडों के बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय महाकुंभ में हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम में आयोजित हो रही हैं | प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालिकाओं की विभिन्न वर्गो में कबड्डी स्पर्धा हुई। जिसके अंडर-17 बालिका वर्ग में चौखुटिया, स्याल्दे तथा भिकियासैंण, अंडर-14 में ताड़ीखेत, धौलादेवी, स्याल्दे तथा अंडर-19 में हवालबाग, चौखुटिया तथा भिकियासैंण क्रमश: विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो में कुल 26 टीमों ने भागीदारी की।
सुबह जिला युवा कल्याण अधिकारी डीपीएस नेगी ने बालक-बालिकाओं को खेल नियमों की जानकारी दी। कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना का सम्मान किया जाना जरूरी है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी पीएस पथनी, वरिष्ठ कोच दिनेश पंत, शिक्षक डॉ. कैलाश सिंह डोलिया, हेमलता वर्मा, गिरीश चंद्र तिवारी, गोपाल दत्त पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मानवेंद्र सिंह राणा, संदीप वर्मा, अशोक कुमार, अवनीश कुमार, सोनू कुमार, यशोदा कांडपाल, पुष्कर नेगी, प्रदीप जोशी, मनमोहन, शोभाा कनवाल, दीपक साही, गणेश साही, चंदन मेहता, करन मर्तोलिया, धन सिंह धौनी, नीतू पांडे, राजू बिष्ट, मनीषा तिवारी आदि मौजूद थे।