बाल विज्ञान मेले में 71 बच्चों ने बनाई हस्तलिखित पुस्तकें

बाल कवि सम्मेलन में 20बच्चों ने पढ़ी स्वरचित कविताएं अल्मोड़ा। बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राजकीय इंटर कॉलेज…

बाल कवि सम्मेलन में 20बच्चों ने पढ़ी स्वरचित कविताएं

अल्मोड़ा। बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राजकीय इंटर कॉलेज खूंट अल्मोड़ा में चंद्रशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित डॉ शंकरलाल साह स्मृति बाल विज्ञान मेले के समापन समारोह में डां शंकरलाल साह को याद किया गया। स्वर्गीय शंकरलाल साह के साथ काम कर चुके पूर्व प्रधान चंदन सिंह भोज ने कहा कि स्वर्गीय साह ने सेवानिवृत्त होने के बाद खूंट एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि लोग सेवानिवृत्त होकर महानगरों में स्थाई तौर पर रहते हैं परंतु डॉ शंकरलाल साह ने ग्रामीण अंचल में रहकर काम किया।


समापन समारोह के अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन में मनीषा, खुशी, आरती, रजनी, बबीता, दीपा, पायल, प्रियंका, निखिल, साहिल, राजेश, सागर, पूजा, कविता, दीपा, विशाल व ममता सहित 20 बच्चों ने स्वरचित कविताएं पढ़ी। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रियंका तिवारी ने की। संचालन कक्षा 7 की छात्रा हिमानी मनराल व करन मनराल ने किया। समूह गीत के लिए बने दो समूहों ने गिरीश तिवारी ‘गिरदा’ के जनगीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हिमानी पंत द्वारा संपादित हस्तलिखित पत्रिका ‘खूंट दर्पण’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यशाला के 71बच्चों द्वारा बालप्रहरी, बालमन, बालवाटिका, अंकुर, बाल स्वर आदि नामों से बनी हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
समापन समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने प्रतिभागी सभी 71 बच्चों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों ने औरेगैमी के तहत अखबार से बने मुकुट अतिथियों को पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। समूचे कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7 की छात्रा हिमानी जोशी ने किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी करन मेहरा तथा हिमानी मनराल को पुरस्कार में बालसाहित्य दिया गया । सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन बच्चों ने खुले सत्र में किया। इस अवसर पर बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को सुनाई पीं पीं पीं पीं पीं की कहानी ।
प्रधानाचार्य अरविंद बिष्ट ने बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए। अध्यक्षता चंदन सिंह भोज ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिशन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान ललित पंत, नवीन रावत, माधोसिंह बिष्ट, भवानी कुंजवाल, हिमानी पंत, हरिप्रकाश खत्री, भूपालसिह नेगी आदि ने अपने विचार रखे।