उन्होंने कहा कि शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है ।
कहा कि जहां इन टीमों में दो चिकित्सक,एक फारर्मेसिस्ट व एक स्टाफ नर्स शामिल रहती है वहीं इसका लाभ प्रदेष की युवा पीढी को लगातार मिल रहा था अब मानकों का हवाला देकर अधिकारी खानापूर्ति कर प्रदेष की जनता एवं सरकार को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं ।