अल्मोड़ा बाल मेला(Bal Mela):: बच्चों को किताबों से जोड़ने की मुहिम, खेल के साथ मस्ती के साथ

Almora Bal Mela:: Campaign to connect children with books, with fun with sports अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2022— बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत…

bal mela

Almora Bal Mela:: Campaign to connect children with books, with fun with sports

अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2022— बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा स्व पुष्पलता जोशी स्मृति न्यास अल्मोड़ा के सौजन्य से राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित एक दिवसीय बाल मेले(Bal mela) में अल्मोड़ा के 27 स्कूलों के 516 बच्चों ने प्रतिभाग किया।


सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतिष्ठित साहित्यकारों की पुस्तकें उपहार में दी गई। जबकि प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लिए आयोजित त्वरित भाषण, चित्रकला, निबंध श्रुतिलेख कुल 9 प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम पांच-पांच प्रतिभागियों यानी 45 बच्चों को बालसाहित्य की पुस्तकों का पैकेट तथा मैडल पहिनाकर सम्मानित किया गया।

Bal Mela
Almora Bal Mela:: Campaign to connect children with books

Bal Mela ये बच्चे रहे अव्वल


प्राथमिक वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में सौम्यसिंह थापा, काव्या राणा, तथा रिया वर्मा,श्रुतिलेख प्रतियोगिता में अस्मि मिश्रा, तनिष गुसाई व यशस्वी जोशी, तथा त्वरित भाषण में अश्मि मिश्रा, शोभित जोशी, हर्षिता सिराड़ी क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में मानव मोरमवार, निशिता अधिकारी व बबीता लोहनी,निबंध प्रतियोगिता में शुभम जलाल, यश भाकुनी, व आराध्या जोशी तथा त्वरित भाषण में खुशी साह, चैतन्य बिष्ट व प्रियांशी जोशी क्रमशःप्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग की चित्रककला प्रतियोगिता में वैष्णवी रावत, गर्वित जोशी, व प्रियंका पांडे,निबंध प्रतियेगिता में चंद्र मोहन पंत, ललित जोशी, व ज्योति भट्ट तथा त्वरित भाषण में मीनाक्षी आर्या, ललित जोशी, व खुशी जोशी क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। मान्यता तिवारी, हिमा कुमारी,भूमिका चौहान, प्रियंका पांडे,खुशी जोशी, महिमा तिवारी,मृणाल पांडे, हर्मिका वर्मा,खुशी साह, मृणाल पांडे,मनन भोज, मेघा कनवाल,वीणा जोशी,उन्नति,खुशबू सुनाल,,कार्तिक शाही,रश्मि व सिद्ध बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार में पुस्तकों का पैकेट व मैडल पहिनाकर सम्मानित किया गया।

Bal Mela
Almora Bal Mela:: Campaign to connect children with books

Bal Mela -इन 27 विद्यालयों के बच्चों ने किया था प्रतिभाग


बाल दिवस समारोह में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा, होली हंस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कृतार्थ भवन एकैडमी, मालविका जूनियर हाईस्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल,महर्षि विद्या मंदिर, राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कालेज एन.टी.डी, आर्मी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज,बीयर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,आर्य कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, राजकीय हाईस्कूल तलाड़, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज,राजकीय इंटर कालेज भगतोला, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कुर्माचल अकादमी अल्मोड़ा, तव एकडमी,दुगालखोला, गुरू अकादमी,पाइन वुड स्कूल, सी.एम मैमोरियल पब्लिक स्कूल, श्री कृष्णा विद्यापीठ,सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम तथा मिनर्वा स्कूल अल्मोड़ा सहित 27 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Bal Mela-निर्णायक मंडल में ये लोग रहे शामिल


विभिन्न प्रतियोगिताओं में आनंदसिंह बिष्ट, पुष्पा कैड़ा, ममता बिनौली,युगल मठपाल, कोमल जोशी, डॉ. जे.सी.दुर्गापाल,नीरज पांगती,ज्योति भट्ट, देवराज वर्मा, अंकिता किरौला, शंकरदत्त भट्ट, संजय आर्या, डॉ. धाराबल्लभ पांडेय, प्रेमा गड़कोटी, मनोज बिनवाल, दिनेश पांडे, हेमलता वर्मा, गिरीश मल्होत्रा, दिनेश पपने, भगवतसिंह बगडवाल, आर.सी.एस.रौतेला, मयंक तिवारी, जगदीश पाठक, रेखा वर्मा तथा नरेंद्रसिंह पाल आदि ने निर्णायक मंडल सदस्य बतौर सहयोग किया। नीरज पंत, पी.सी.पांडे, व शोभा बिष्ट ने सीनियर,जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन किया।

खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने किया Bal Mela कार्यक्रम का उद्घाटन


उद्घाटन सत्र में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का स्वागत किया। बालसाहित्य संस्थान के उपाध्यक्ष तथा राजकीय हाईस्कूल बिण पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य नीरज पंत ने बाल मेले की अवधारणा प्रस्तुत की।

बाल मेले का उद्घाटन करते हुए बीईओ ताकुला विनय कुमार ने कहा कि रविवार के दिन बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में आकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ खेल में मस्ती कर रहे हैं। यह वास्तव में बाल मेला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गैर शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें अपनी बात रखने में कभी भी हिचकना नहीं चाहिए। हमें अपने गुरूजी से भी क्या,क्यों तथा कैसे जैसे सवाल करके अपनी जिज्ञासा को शांत करना चाहिए।

कैंसर की यह बीमारी 3 साल पहले ही दिखाने लगती है लक्षण, कहीं आप में तो नहीं है ? पढ़िए पूरी खबर

https://m.uttranews.com/article/this-cancer-starts-showing-symptoms-at-the-very-beginning/183414


समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नंदनसिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मैडल पहिनाकर पुस्तकों का सैट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक विपिन जोशी के सौजन्य से दिए गए। इस अवसर पर 150 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में बाल मेले के संयोजक बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बाल मेले को संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

see video here

बाल मेले में सभी प्रतिभागी बच्चों को सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट, डॉ. धाराबल्लभ पांडेय, जगदीश पाठक, श्याम पलट पांडे, श्यामसिंह कुटौला, हूंदराज बलवाणी, अशोक भाटिया, रतनसिंह किरमोलिया आदि के सौजन्य से 516 बच्चों को बालसाहित्य की पुस्तकें उपहार में दी गई। उदय किरौला ने प्राथमिक वर्ग के बच्चों को खेल भी कराए। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 11के छात्र ललित जोशी ने की। ललित जोशी को संस्था की ओर से बालसाहित्य भेंट किया गया।

अगर आप की भी हो गई है बीटेक की डिग्री पूरी तो यहां इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी

https://m.uttranews.com/article/dmrc-recruitment-2022/183410