shishu-mandir

बाल दिवस के अवसर पर हुआ बाल मेले का आयोजन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

बाल दिवस के अवसर पर हुआ बाल मेले का आयोजन

अल्मोड़ा। बाल दिवस के अवसर पर बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय जूनियर हाईस्कूल भेटुली विकास खंड ताकुला में बाल मेले का आयोजन किया गया।
बाल मेले की शुरुआत ज्ञान का दीया जलाने समूह गीत से कई गई। बच्चों को खेल कराए गए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नवनीत भोज, खुश्बू आर्या, सपना भोज, करन कुमार, ममता भोज, चांदनी आर्या, आशीष भोज, सानिया भोज, दीपांशु भोजतथा सोनिया भोज को पुरस्कार में बालसाहित्य दिया गया तथा प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन जंगपांगी ने चाचा नेहरू के बारे में व्यापक जानकारी बच्चों को दी। बाल मेले का संचालन करते हुए युगल मठपाल ने बाल मेले की अवधारणा प्रस्तुत की।
बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को टोपीलाल की कहानी सुनाई तथा कई खेल कराए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में अनीता पंत, उमेश चंद्र कांडपाल व अंजू मेहरा ने सहयोग किया।
बाल मेले के अवसर पर 15 से 19 नवंबर 2018 तक राजकीय इंटर कॉलेज खूंट अल्मोड़ा में चलेगी बच्चों की लेखन कार्यशाला।