बीच बाजार में युवती का पर्स व मोबाइल ले उड़ा चोर, लोगों ने घर दबोचा

अल्मोड़ा- सोमवार की देर शाम विशाल मेगामार्ट व एडम्स स्कूल के पास एक नेपाली युवक ने घर लौट रही युवती के साथ लूटपाट का प्रयास…

अल्मोड़ा- सोमवार की देर शाम विशाल मेगामार्ट व एडम्स स्कूल के पास एक नेपाली युवक ने घर लौट रही युवती के साथ लूटपाट का प्रयास किया उक्त नेपाली युवक ने युवती का पर्स व मोबाइल छीन कर दौड़ लगा दी परंतु युवती ने बहादुरी दिखाते हुए उसका विरोध किया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर उस युवक को साईं मंदिर के पास दबोच लिया, युवती का सामान बरामद कर लिया है| फिलहाल आरोपी को पुलिस को नहीं सौंपा गया है |