बाजार में उमड़े ग्राहक, व्यापारियों के चेहरे खिले

धनतेरस के मौके में बाजार में रही खूब चहल पहल अल्मोड़ा:- धन तेरस के मौके में बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के…

धनतेरस के मौके में बाजार में रही खूब चहल पहल

अल्मोड़ा:- धन तेरस के मौके में बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिल गए| लंबे समय से इस पर्व की तैयारी में जुटे व्यापारियों को ग्राहकों का शुरुआती रुझान सकारात्मक दिखा|ग्राहकों की भीड़ ने किसी को भी निराश नहीं किया| सजावटी सामान, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उत्पादों के अलावा ज्वैलर्स व आटोमोबाइल की दुकानों में काफी भीड़ रही|

अल्मोड़ा में सुबह बाजार खुलने के साथ ही ग्राहकों की चहल पहल बढ़ गई थी समय बीतने़ के साथ ही यह रौनक भीड़ में तब्दील हो गई , मिठाई की दुकान, सजावटी सामानों की दुकान, वर्तनों की दुकान के अलावा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकान में भी अच्छी भीड़ रही, परंपरा से हटते हुए नई पीड़ी का रुझान आटोमोबाईल की दुकानों की ओर दिखा तो ट्रेंडी कपड़ों की भी खूब बिक्री हुई| लोग ज्वैलर्स की दुकानों में भी पहुुंचे और सोने चांदी के सिक्कों का मोलभाव करते दिखाई दिए|