बाजार में उमड़े ग्राहक, व्यापारियों के चेहरे खिले

धनतेरस के मौके में बाजार में रही खूब चहल पहल अल्मोड़ा:- धन तेरस के मौके में बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के…

IMG 20181105 133103

धनतेरस के मौके में बाजार में रही खूब चहल पहल

IMG 20181105 133220

अल्मोड़ा:- धन तेरस के मौके में बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिल गए| लंबे समय से इस पर्व की तैयारी में जुटे व्यापारियों को ग्राहकों का शुरुआती रुझान सकारात्मक दिखा|ग्राहकों की भीड़ ने किसी को भी निराश नहीं किया| सजावटी सामान, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उत्पादों के अलावा ज्वैलर्स व आटोमोबाइल की दुकानों में काफी भीड़ रही|

IMG 20181105 133200

अल्मोड़ा में सुबह बाजार खुलने के साथ ही ग्राहकों की चहल पहल बढ़ गई थी समय बीतने़ के साथ ही यह रौनक भीड़ में तब्दील हो गई , मिठाई की दुकान, सजावटी सामानों की दुकान, वर्तनों की दुकान के अलावा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकान में भी अच्छी भीड़ रही, परंपरा से हटते हुए नई पीड़ी का रुझान आटोमोबाईल की दुकानों की ओर दिखा तो ट्रेंडी कपड़ों की भी खूब बिक्री हुई| लोग ज्वैलर्स की दुकानों में भी पहुुंचे और सोने चांदी के सिक्कों का मोलभाव करते दिखाई दिए|

IMG 20181105 133116
IMG 20181104 WA0012