Baithaki Holi-जीजीआईसी रानीखेत में हुई बैठकी होली, फागुनी रागों ने मोहा मन

Baithaki Holi held at GGIC Ranikhet संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के नेतृत्व में हुई Baithaki Holi में जीजीआईसी रानीखेत की छात्राओ ने विभिन्न रागों पर…

IMG 20230225 WA0002

Baithaki Holi held at GGIC Ranikhet

संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के नेतृत्व में हुई Baithaki Holi में जीजीआईसी रानीखेत की छात्राओ ने विभिन्न रागों पर आधारित अनेक होलियो का किया गायन

रानीखेत, 25 फरवरी 2023- राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रानीखेत में कुमांउनी होली गायन(Baithaki Holi) कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Baithaki Holi
Baithaki Holi-जीजीआईसी रानीखेत में हुई बैठकी होली, फागुनी रागों ने मोहा मन


एक पहल ऐसी भी चलें संस्कृति की ओर उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ।


जो विगत तीन वर्षो से हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के नेतृत्व में विभिन्न रागों पर आधारित अनेक होलियों का गायन किया।


नगर के आदर्श राबाइका में शनिवार को संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी के नेतृत्व में आयोजित हुए Baithaki Holi कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा होली गायन की शुरुआत सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन से की गई और समापन शुभ आशीश देकर किया गया।


कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन द्वारा छात्राओं को होली की शुभकामनाए दी गई तथा हिन्दी प्रवक्ता विजया तिवारी द्वारा होली के इतिहास एवं कुमाऊँनी होली की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती द्वारा विभिन्न रागों पर आधारित होली के बारे में जानकारी देने के साथ ही राग आधारित पारम्परिक होली गाकर छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।