अल्मोड़ा — नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज अल्मोड़ा।न्यायालय ने नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी पर…

breaking uttarakhand uttarakhand me rashan ki dukane lkhone par naya nirnay

नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

नाबालिग से दुराचार

अल्मोड़ा।न्यायालय ने नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।


आरोपी पर नाबालिग से दुराचार का आरोप है। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया। इसके बाद न्यायालय ने दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी ।

विशेष सत्र न्यायाधीश प्रदीप पंत की अदालत में आरोपी संदीप आर्या की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने दलील दी कि अपराधी शातिर प्रवृति का व्यक्ति है और उसकों जमानत देने से पीड़िता की जान को खतरा पैदा हो सकता है।

अभियोजन कहानी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने 12 जुलाई 2020 को को लमगड़ा थाने में दी गई शिकायत में लमगड़ा निवासी संदीप उर्फ सतीश चन्द्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। शिकायती पत्र में कहा गया था आरोपी संदीप आर्या ने नाबालिग को डरा धमकारकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबध बनाये और वह गर्भवती हो गई। पत्र में कहा गया था कि आरोपी 12 जुलाई को नाबालिग को बहला फुसलाकर अल्मोड़ा लाकर गर्भपात करवाने का प्रयास कर रहा है।

इस मामले में थाना लमगड़ा में धारा 363,313,511,506 तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी संदीप कुमार उर्फ सतीश चन्द्र को पुलिस ने अल्मोड़ा लिंक रोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया था। पीड़िता का मेडिकल कराये जाने के बाद पता चला कि उसके पेट में सात माह का गर्भ है। पीड़िता ने बताया कि दो वर्ष से संदीप उसके साथ जबरन शारीरिक संबध बना रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।

अदालत में हुई सुनवाई के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश प्रदीप पंत की अदालत ने न्यायालय ने नाबालिग से दुराचार के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी । मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा के साथ सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शेखर चन्द्र नैनवाल ने भी पैरवी की।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw