जीआईसी जितुवा पीपल में लगा बहुद्देश्यीय शिविर विधायक संजीव आर्या ने सुनी समस्याएं

बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट-विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र जीआईसी जितुवा पीपल में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक कैंप आयोजन किया गया। शिविर में विधवा…

IMG 20190822 WA0212

बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट-विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र जीआईसी जितुवा पीपल में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक कैंप आयोजन किया गया। शिविर में विधवा विकलांग दिव्यांग आदि के 65 फार्म भरे गए व 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा लगभग 30 दिव्यागों के सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये जाने हेतु फार्म भरे गये। शिविर का उदघाटन विधायक नैनीताल संजीव आर्य ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कोश्याकुटोली गौरव चटवाल, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ,खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दलीप बोहरा, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी व पीसी गोरखा, मंडल महामंत्री प्रताप बोहरा, दिलीप नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीवानी राम, गोपाल सिंह जैड़ा ,माया बोहरा,अम्बा दरमाल,खष्टी जोशी, , मंजू पन्त, केएस जलाल, प्रदीप पन्त, भुवन पन्त, जानकी आर्या,दिनेश बिष्ट व विकास खण्ड बेतालघाट, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। विधायक संजीव आर्या ने समाज कल्याण विभाग व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तत्पश्चात जन समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में डा. राजेंद्र तिवारी द्वारा 120 रोगियों का परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया| विधायक ने अधिकारियों से जनसमस्याओं का त्वरित व निश्चित समय पर निस्तारण करने को कहा|

IMG 20190822 WA0211