नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर: बहराइच हिंसा के दो आरोपियों के पैर में गोली, लगेगा NSA

बहराइच हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटरबहराइच हिंसा मामले में गुरुवार को पुलिस और आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सरफराज…

bahraich-violence-accused-shot-in-encounter-near-nepal-border

बहराइच हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर
बहराइच हिंसा मामले में गुरुवार को पुलिस और आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सरफराज को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसके साथ दूसरा आरोपी मोहम्मद तालीम भी था। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही घेर लिया और एनकाउंटर कर दिया।

नानपारा बाईपास पर हुई मुठभेड़


सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हुई। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया।

रामगोपाल मिश्रा की हत्या में नाम आए थे सामने
बहराइच में हुई हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में अब्दुल हमीद और उनके बेटों सरफराज उर्फ रिंकू, फहीम, राजा उर्फ साहिर, ननकऊ, मारुफ और चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी पर परिवार का बयान
मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने दावा किया है कि बुधवार को यूपी एसटीएफ ने उनके पिता और दोनों भाइयों को उठाया था। रुखसार का कहना है कि उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर उन्हें डर है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की है।

परिवार का आरोप: एनकाउंटर में हत्या का डर
रुखसार ने बताया कि उनके पति और देवर को पहले ही पुलिस उठा चुकी है, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है। उनका डर है कि पुलिस एनकाउंटर के जरिए उनके परिजनों की हत्या कर सकती है। इसी के चलते उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है।