बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज़

बग्वालीपोखर का बग्वाई मेला विशेष बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज़ हो गया। मेले का…

बग्वालीपोखर का बग्वाई मेला विशेष

बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर में लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज़ हो गया। मेले का उदघाटन महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के​ विशेष कार्याधिकारी आनंद लाल चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ,क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी, मेला समिति के पदाधिकारियों और अन्य अतिथियों ने मेले की स्मारिका *बग्वाल*  का विमोचन किया । पहली बार बग्वाई मेला समिति द्वारा  प्रकाशित की गई स्मारिका” बग्वाल”  डॉ दीपक मेहता द्धारा संपादित की गई है। 

स्मारिका का विमोचन करते केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा,विधायक महेश नेगी एवं अन्य 

शुक्रवार को मेले के पहले दिन दीक्षा मॉन्टेसरी स्कूल, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम प्रस्तुत करती नन्ही बच्ची

सैकड़ो वर्षो से बग्वालीपोखर में आयोजित होने वाले इस मेले का क्षेत्रवासी इंतजार करते है। तीन दिवसीय इस मेले में शरीक होने के लिये क्षेत्र के प्रवासी लोग भारी संख्या में यहा आते है। गेवाड़ घाटी सांस्कृतिक टीम की टीम ने अपने कार्यक्रमों से समां बाध दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती गेवाड़ घाटी सांस्कृतिक टीम की टीम

प्रताप सिंह शाही ‘टाइगर’ एवं लोक गायक नंद लाल ने कुमाउनी गीत प्रस्तुत किये इसके साथ ही प्रसिद्ध कुमाउनी कवि शंकर दत्त जोशी ने एकल काव्य पाठ किया। इससे पूर्व भंडर गांव से थोकदार और पधान परिवार के मुखियाओं के नेतृत्व में ओड़ा भेटने की रस्म अदा की गई।

मेले को सफल बनाने में अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरी सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष रमेश सिंह नेगी ,प्रमोद जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, डॉ संतोष बिष्ट,भानु प्रकाश जोशी,डॉ दीपक मेहता, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, विनोद अधिकारी, जीवन अधिकारी, कुंदन सिंह, जगत भंडारी ,  शिव दत्त पांडेय, राजेंद्र  त्रिपाठी,  मनोहर सिंह भंडारी,  भूपेन्द्र बिष्ट,  दिनेश पांडेय,  आदि लोगो ने विशेष सहयोग दिया।। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष बिष्ट और रानी पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

मेले के दूसरे दिन के कार्यक्रम शनिवार को दस बजे से प्रारंभ होगें। मेला समिति ने लोगों से समय पर कार्यक्रम स्थल रामलीला ग्राउंड बग्वालीपोखर पहुचने की अपील की है।

बग्वालीपोखर मेले पर उत्तरा न्यूज की विशेष पेशकश देखे वीडियो