बग्वालीपोखर में यहां लगेगा बग्वाई मेला,इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन,समय रहते कई बदलाव हुए हैं आयोजन में

बग्वालीपोखर में यहां लगेगा बग्वाई मेला,इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन,समय रहते कई बदलाव हुए हैं आयोजन में

यहां देखें संबंधित वीडियो-

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लाँक के बग्वालीपोखर में मंगलवार को बग्वाई मेले का आयोजन किया जा ऱहा है,इस बार भी यह मेला तीन दिनों तक चलेगा|

मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सुबह 11 बजे करेंगे| वह लोक प्रकृति संस्था की पुस्तिका का लोकार्पण भी करेंगे| इसके बाद भंडर गांव से आए थोकदारों द्वारा ओढ़ा भेंटने की रश्म निभाई जाएगी|

आगामी तीन दिनों तक कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन यहां होगा|

सदियों से यहां मेला आयोजित होता आया है| अब आयोजकों ने इसे परंपरागत धरोहरों के रूप में आयोजित करने का काम किया जा रहा है|

जनश्रुतियों के मुताबिक पहले यहां पोखर (तालाब) में जल बग्वाल खेली जाती थी| एक बार किसी बड़ी दुर्घटना के चलते कई लोग यहां मारे गए उसके बाद बग्वाल खेलने की परंपरा बंद कर दी गई| पोखर को पाट दिया गया, लेकिन जहां बग्वाल खेली जाती अब वहां मेले का आयोजन किया जाता है| दीगर बात है कि ओढ़ा भेंटने की रश्म पहले की तरह जोश- व उत्साह से निभाई जाती है|

इस बार यह मेला 31अक्टूबर तक चलेगा,आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों व परंपराओं से जुड़ाव रखने वाले लोगों से आयोजन में शिरकत करने की अपील की है|