पानी के टेंकर में छुपाई थी साढ़े तीन लाख की शराब, पुलिस ने शराब बरामद कर पांच लोगों को किया गिरफ्तार,पंचायत चुनावों में अवैध शराब का बोलबाला

पानी के टेंकर में छुपाई थी साढ़े तीन लाख की शराब, पुलिस ने शराब बरामद कर पांच लोगों को किया गिरफ्तार,पंचायत चुनावों में अवैध शराब का बोलबाला

uttra news bageshwar me pakdi gayi sharab
uttra news bageshwar me pakdi gayi sharab

उत्तरा न्यूज बागेश्वर सहयोगी— पंचायत चुनावों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामदगी का सिलसिला जारी है। पुलिस के भारी पहरे और लगातार कार्र्वाई के बावजूद शराब तस्करों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है अलबत्ता उन्होंने तस्करी के नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। यानी अब आप को पानी के टेंकर से शराब निकलती मिले तो आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है। बागेश्वर में पुलिस ने पानी के टेंकर में छुपा कर रखी साढ़े तीन लाख रुपये की शराब बरामद कर पाचं लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी बागेश्वर प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ महेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में मंगलपाी करे उपनिरीक्षक कैलाश सिंह बिष्ट की पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत कौसानी-बागेश्वर मोटर मार्ग पर पाण्डे टी स्टाल दर्शानी के पास सघन वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैक्टर (पानी का टैंकर) से 52 पेटी(624 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी तथा मौके से अभियुक्तगण सुरेश बाबू, हरिओम, सरदेश, सौरभ व देवेन्द्र सिंह को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 42/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 3,50,000/-रूपये(तीन लाख पचास हजार) आंकी गयी।
मामले में पुलिस ने 18 पेटी (Impact green whisky),34 पेटी (casinos pride whisky), ट्रैक्टर (पानी का टैंकर), वैगनार सं0- UP-80-ET-1969 बरामद करते हुए सुरेश बाबू पुत्र श्री राम अवतार निवासी- नमापुरा तह0- बाटपुर थाना- जैतपुरा, जिला- आगरा, उ0प्र0 उम्र- 37 वर्ष, हरिओम पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी- मुकटपुरा तह0- बाटपुर, थाना- जैतपुर जिला- आगरा, उ0प्र0 उम्र- 23 वर्ष, सरदेश पुत्र श्री प्रहलाद सिंह निवासी- अशोक नगर भिण्ड तह0- भिण्ड, थाना/जिला- भिण्ड, मध्यप्रदेश उम्र-30 वर्ष,सौरभ सिंह पुत्र श्री विनोद सिंह निवासी- खेड़ियामुकन्द, थाना- मुहम्मदाबाद जिला- फर्रूखाबाद, उ0प्र0 उम्र- 28 वर्ष तथा देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री शत्रुघ्न सिंह निवासी- खाण्डा, तह0- एतमातपुर थाना- बरहनी, जिला- आगरा,उ0प्र0 उम्र- 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है।