बागेश्वर जिले में 11 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए,मदन लाल को बनाया प्रभारी कोतवाली

बागेश्वर जिले में 11 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए,मदन लाल को बनाया प्रभारी कोतवाली

IMG 20191114 214705

देखें सूची

IMG 20191114 214705

उत्तरा न्यूज सहयोगी बागेश्वर:- एसपी बागेश्वर प्रीति प्रियदर्शिनी ने ज्ले में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को,इधर से उधर कर दिया है|
अब कोतवाली में तैनात एसआई मदन लाल को बागेश्वर कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया है। यहां तैनात टीआर वर्मा को कपकोट थानाध्यक्ष के पद पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि कोतवाल वर्मा कपकोट थाने के प्रभारी निरीक्षक होंगे। उनके स्थान पर एसआई मदन लाल को नगर कोतवाल का प्रभारी बनया गया है। बताया कि निरीक्षक दौलत राम वर्मा को पुलिस लाइन से डीसीआरसी शाखा पुलिस कार्यालय के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हरीश चंद्र जोशी को कपकोट से कौसानी थानाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। खुशवंत सिंह को कपकोट से स्थानांतरित कर कांडा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। सत्य प्रकाश रायपा को डंगोली चौकी से कपकोट भेजा गया है। मोहन चंद्र पडलिया को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली से स्थानांतरित कर कोतवाली में तैनाती दी गई है। वंदना चौहान का थानाध्यक्ष कौसानी से थाने में तबादला किया गया। निधि शर्मा को बैजनाथ से स्थानांतरित कर डंगोली का चौकी प्रभारी बनाया गया। राजीव उप्रेती को पुलिस लाइन से कपकोट और पान सिंह को पुलिस लाइन से बागेश्वर कोतवाली भेजा गया है। एसपी ने सभी नव नियुक्तों कर्मचारियों को तत्काल संबंधित थानों व कोतवाली में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..